भीलवाड़ा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , पुलिस की जवाबी कार्यवाई में हिस्ट्रीशीटर के लगी गोली
भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ पुलिस ने हथियार सप्लाई की सूचना पर नाकाबंदी की जहा पुलिस व बदमाश आमने-सामने हो गए इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक हिस्ट्रीशीटर के गोली लगने से घायल हो गया जिसको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन साथी युवकों को भी डिटेल किया है
जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बुधवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाई की सूचना मिली जिस पर प्रोबेसनर आईपीएस जतिन जैन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बदमाशों को रोकने के लिए हमीरगढ़ थाना क्षेत्र इको पार्क के पास नाकाबंदी की जहा नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी । इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे बदमाश सिकंदर के पैर में गोली लगी जिसको भीलवाड़ा की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
वही नाकाबंदी में मौजूद हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि हथियार सप्लाई की सूचना पर हमने थाना क्षेत्र में स्थित इको पार्क के पास नाकाबंदी की इस दौरान एक कार में चार बदमाश सवार होकर आए उनको हमने रोकने का प्रयास किया जहा कार में मौजूद भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाने क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने पुलिस टीम पर ही तीन फायर कर दिए मौके पर मौजूद हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने भी चेतावनी देते हुए दो फायर किये जिसमें पहला हवाई फायर करते हुए दूसरा बदमाश सिकंदर के पेर पर गोली मारी जहां बदमाश सिकंदर को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वहीं कार में सवार तीन अन्य बदमाशों को भी डिटेन किया है बदमाशों के पास कार में दो पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस भी मिले ।
Social Plugin