Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

पहलगाम हमले के बाद सर्तक हुई भीलवाड़ा पुलिस, बाहरी लोगों का पुलिस ने किया सर्च अभियान शुरू ,युवकों से पूछताछ के बाद जांचे जा रहे है दस्तावेज


पहलगाम हमले के बाद सर्तक हुई भीलवाड़ा पुलिस, बाहरी लोगों का पुलिस ने किया सर्च अभियान शुरू ,युवकों से पूछताछ के बाद जांचे जा रहे है दस्तावेज

भीलवाड़ा: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्ट पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब भीलवाड़ा पुलिस भी सर्तक हो गई है जहां जहाजपुर पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी कस्बे में रह रहे देश के अन्य राज्यों के निवासियों से थाने में पूछताछ कर उनके दस्तावेज का सत्यापन कर रही है । जहां थाना प्रभारी ने आमजन से आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष टूरिस्ट को मौत की घाट उतारने के बाद देश भर में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की जा रही है । जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर
 आज भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर पुलिस ने भी कस्बे व क्षेत्र में बाहर अन्य प्रदेश व देश से  आकर निवास कर रहे व्यक्तियों  का सर्च अभियान चलाया है जिसके तहत दस्तावेजो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

जहां थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने कहा कि जहाजपुर कस्बे में बाहरी व्यक्तियों के निवास का भौतिक सत्यापन अभियान शुरू किया गया है । जिसके तहत सोमवार को कस्बे के ज्वेलर्स व्यापारियों के यहां पर कार्य करने वाले पश्चिम बंगाल के लगभग 15 से 20 व्यक्तियों को पुलिस थाने में बुलाकर जांच कारवाई  शुरू की।  इस दौरान उनके बारे में कस्बे में यह कब से निवास कर रहे हैं और इनके  दस्तावेजों की जांच की गई वहीं उनके बताएं पते का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
इसी के साथ ही बांग्लादेशी ,वर्मा ,पाकिस्तानी लोगों की पहचान तथा पश्चिम बंगाल के मूल नागरिकों की वास्तविक निवास स्थान की जानकारी रिकॉर्ड की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य क्षेत्र जिनमें कार्य कर रहे ईट भट्ठा मजदूर ,कबाड्डी का कार्य करने वाले ,गली-गली में फेरी लगाकर सामान बेचने व सिर के बाल लेकर जीरा देने वाले,  बर्तन बेचने वाले आदि के दस्तावेजों की जांच पुलिस सगनता से कर रही है । थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि कस्बे मैं किसी भी प्रकार से संदीग्ध नजर आने वाले पुरुष व महिलाओं की सूचना तुरंत पुलिस थाने में दे व अपने यहां पर कार्य करने वाले किसी भी व्यक्तियों का पुलिस थाने में भौतिक सत्यापन कराए।

 बाईट-राजकुमार नायक
 थाना अधिकारी जहाजपुर भीलवाड़ा