अवैध खनन पर भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई , लगभग 225 अवैध बजरी के डंफर के स्टाक को किया जप्त
भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अवैध बजरी व अवैध खनन पर शक्ति से पालन के निर्देश के बाद भीलवाड़ा पुलिस एवं प्रशासन भी सतर्क हो गया है जहां आसींद क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी के आस-पास दबिश देकर लगभग 225 अवैध बजरी के डंफर का स्टॉक जप्त किया है ।
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग लेकर अवैध बजरी एवं अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कुछ जगह अवैध बजरी खनन को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की थी । जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया जहां पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने आसींद विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली खारी नदी के आस-पास जंगल में नदी के किनारे छापेमार की कारवाई की गई इस दौरान लगभग 225 अवैध बजरी के डंफर का अवैध स्टाक जब्त किया गया इस दौरान हुरडा तहसीलदार, गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक सहित पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
तीन पुलिस कर्मियों को भी किया निलंबित- अवैध बजरी खनन में पुलिस की संलिप्तता की शिकायत के पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा गोपनीय जांच करवाई गई जहां भीलवाड़ा शहर के पास स्थित मंडपिया चौकी प्रभारी एएसआई व दौ पुलिस कांस्टेबलों को निलंबन भी किया था ।
जिले से गुजरती है नदियां- अवैध बजरी खनन को लेकर लगातार भीलवाड़ा पुलिस , प्रशासन सहित सरकार के टोल फ्री नंबर पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है जहां भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली बनास ,कोठारी, खारी व मानसी नदी में अवैध बजरी का दौहन होता है जिस पर जिला पुलिस एवम प्रशासन ने अब शक्ति से कारवाई करना शुरू कर दिया है जिसके बाद बजरी माफियाओ में हडकम है
Social Plugin