Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

नवकार ग्रुप के चैयरमेन महावीर सिंह चौधरी के माता -पिता के 90 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह भोज का हुआ आयोजन



भीलवाड़ा- नवकार ग्रुप के चैयरमेन महावीर सिंह चौधरी के पिताजी श्री पारसमल जी चौधरी एवं माताजी श्रीमती सोहनी बाई चौधरी के 90 वर्ष पूर्ण होने पर आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में महावीर सिंह चौधरी के पैतृक गांव गागेडा में स्नेह भोज का आयोजन किया गया इस स्नेहभोज में जैन समाज सहित सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, राजनेता, ब्यूरोक्रेसी सहित आमजन मौजूद रहे। जहां कार्यक्रम मे पारसमल चौधरी व सोहनी बाई चौधरी जब पंडाल में प्रवेश किया तो जैन समाज के लोगों सहित आमजन ने पुष्प वर्षा कर हजारों लोगों ने भव्य स्वागत किया गया।

नवकार ग्रुप के चैयरमेन श्री महावीर सिंह चौधरी का जन्म भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के गागेड़ा गांव में हुआ था जहां महावीर सिंह चौधरी का अपने पैतृक गांव से जन्म स्थान होने के कारण गहरा नाता है इस अटूट बंधन को ग्रामवासी वह महावीर सिंह चौधरी भी बखूबी से निभाते हैं जहां महावीर सिंह चौधरी के पैतृक गांव गागेडा में अपने माता-पिता की 90 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे जहां सुबह 11:30 बजे से स्नेह भोज का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा इस स्नेह भोज में पूरे गांव के 36 कौम के लोग भी सादर आमंत्रित रहे।

कार्यक्रम में संबोधित धाम जोधपुर के ललित प्रभ जी व्याख्यान सुनाया इस दौरान उन्होंने पांडाल में मौजूद लोगों को मुठी में गुलाब जल व मिट्टी उछालने का उदाहरण देते हुए जीवन जीने का तरीका बताया।

इस कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ,मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण  डाड, नन्दलाल गुर्जर, समाजसेवी त्रिलोक छाबड़ा , नन्दलाल गुर्जर, भगवान सिंह राठौड़ सहित कहीं जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग, उद्योगपति ने शिरकत की सभी की अगवानी महावीर सिंह चौधरी व उनके भाई गागेड़ा के पूर्व सरपंच व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुरडा के अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी ने की इस दौरान महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि ईश्वर की कृपा से हमारे माता-पिता के 90 वर्ष पूरे हो गए हैं इन्होंने हमेशा हमको सदाचार की शिक्षा दी इसी की बदौलत आज में जीतो सहित सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस दौरान रिखबचंद, महावीर सिंह ,प्रकाश चंद, नेमीचंद ,ज्ञानचंद ,अनिल कुमार, हस्तीमल, पूरणमल एवं पदम चौधरी सहित परिवारजन मौजूद रहे