Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विद्युत कनेक्शन जारी करने के एवज में बिजली निगम के एईएन व बाबू को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार ।

विद्युत कनेक्शन जारी करने के एवज में बिजली निगम के एईएन व बाबू को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार ।

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए कामर्शियल कनेक्शन जारी करने के एवज में विधुत विभाग के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा व बाबू विनोद को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 जहा भीलवाड़ा एसीबी प्रथम शाखा के डिप्टी पारसमल ने कहा कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदारनगर गांव निवासी उदयलाल तेली को तेलघानी लगानी थी  जिसके लिए उदयलाल को कामर्शियल विधुत कनेक्शन की आवश्यकता थी इसके लिए उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनेड़ा कार्यालय के सहायक अभियंता (एईएन) मुकेश बैरवा से मुलाकात की। इस दौरान सहायक अभियंता ने विधुत कनेक्शन जारी करने के एवज मे एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी उदयलाल तेली ने हमारे को दी हमने शिकायत का सत्यापन करवाया उस दौरान सहायक अभियंता 37 वर्षीय दौसा जिले की सिकराय तहसील के रहने वाले मुकेश कुमार बैरवा पुत्र सुंदरलाल बैरवा ने 20 हजार रूपये रिश्वत ले ली थी  वहीं गुरुवार को एसीबी टीम ने 30 हजार रूपये देकर परिवादी उदयलाल तेली को सहायक अभियंता मुकेश बैरवा के पास भेजा जहा सहायक अभियंता ने यह राशि कार्यालय मे ही कार्यरत बाबु डीडवाना जिले की नावा तहसील के 28 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र पोखरमल रेगर को देने की कहा । जैसे ही परिवादी से रिश्वत राशी बाबु विनोद ने ली एसीबी टीम ने उदयलाल का इशारा पाकर बाबू विनोद को रंगे हाथों रिश्वत की राशि लेने के मामले में गिरफ्तार करते हुए सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है ।