किसान ने सरसों की फसल के आड़ में उगाई अफीम की फसल, पुलिस ने पौधों को किया जप्त

किसान ने सरसों की फसल के आड़ में उगाई अफीम की फसल, पुलिस ने पौधों को किया जप्त


 भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की माण्डल थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए किसान द्वारा अपने खेत पर सरसों की फसल की आड़ में अफीम की खेती उगा रखी थी जहां पुलिस ने अफीम के पौधों को जप्त किया है वही अफीम की फसल की रखवाली कर रहे एक नाबालिग को भी निरूध किया है।

जहा भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व अपराधियों की धर पड़क हेतु भीलवाड़ा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां भीलवाड़ा जिले की माण्डल डिप्टी मेघा गोयल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया जहा टीम प्रभारी माण्डल थाना प्रभारी राजपाल सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की गाडरी खेड़ा गांव में राजेंद्र प्रसाद पुत्र केलाराम तेली ने अपने खेत में मेथी , गेहूं और सरसों की फसल बो रखी है । जहां सरसों की फसल के बीच अफीम के अवैध फसल बो रखी हैं सूचना पर माण्डल थाना प्रभारी राजपाल सिंह व पटवारी  गाड़री खेड़ा गांव में राजेंद्र तेली के खेत पर पहुंचे जहां सरसों की खेती के बीच अफीम के पौधे पाए गए। इस दौरान मौके पर फसल की रखवाली कर रहा एक नाबालिक बालक मिला जिससे पुलिस टीम ने फसल के बारे में पूछा तो उन्होंने यह फसल राजेंद्र माली द्वारा करना बताया । जहां सरसों के खेत के बीच अफीम के हरे पौधे पाये गये थे जहा उन अफीम के पौधो पर अफीम डोडे आए हुए थे उन पौधों के उखाड़ कर पुलिस द्वारा गिनती की गई जहां 1500 अफीम की हरे पौधे पाए गए  जिनको प्लास्टिक के 15 बौरो मे भर कर बजन किया जहां हरे पौधों का कुल वजन 319 किलो 50 ग्राम पाया गया  वही काफी मात्रा मे छोटे-छोटे हरे गीले अफीम के पौधे भी मिले जिनका वजन 174 किलोग्राम था हमने अफीम के पौधों को जप्त कर एक नाबालिक को निरूद्ध किया है वही माण्डल थाने में अफीम की अवैध फसल का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।