शकरगढ़ पुलिस की बड़ी कारवाई, कपास की फसल के आड़ में अफीम के 17600 हरे पौधे किये जप्त।

शकरगढ़ पुलिस की बड़ी कारवाई, कपास की फसल के आड़ में अफीम के 17600 हरे पौधे किये जप्त।


 भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की शकरगढ़ पुलिस ने सोमवार को अवैध अफीम की फसल पर बड़ी कारवाई की है। जहा कपास व जैई की फसल के आड़ में अवैध अफीम की फसल के 17600 हरे पौधे जप्त किए गये । जब्त किये गये अवैध अफीम के पौधो का वजन 813 किलो 300 ग्राम है।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के साथ ही वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन में शकरगढ़ थाना प्रभारी हेमराज के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया । जहां शकरगढ़ थाना प्रभारी हेमराज को मुखबिर के जरिए शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मालका खेड़ा गांव की सरहद में शिवराज पिता मोहनलाल मीणा द्वारा कपास व जैई की फसल के बीच अवैध रूप से अफीम की फसल की सूचना मिली। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर माल का खेड़ा गांव में शिवराज पिता मोहनलाल मीणा के खेत पर दबिश दी तो मौके पर कपास व जैई की फसल के बीच अवैध अफीम के पौधे की फसल लहला रही थी इस दौरान अफीम के पौधे पर डोडे आए हुए थे । पुलिस की दबीस के दौरान मौके पर खेत मालिक शिवराज पुत्र मोहनलाल मीणा नहीं पाया गया । जहां पुलिस ने कारवाई करते हुए खेत से अवैध अफीम के हरे पौधे को उखाड़ कर गिनती की तो कुल 17600 अफीम के हरे पौधे पाए गए जिनको प्लास्टिक की 38 कटो में भरकर हरे पौधों का वजन किया गया जहां अवैध अफीम के 17600 पौधों का वजन 813 किलो 300 ग्राम पाया गया जिनको पुलिस टीम ने जप्त किया। पुलिस ने 32/ 2025  एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच कोटडी थाना अधिकारी को सौपी गई।