अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने बांधे परिंडे

शाहपुरा 
अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने भीषण गर्मी में परिंदो की प्यास बुझाने का प्रण लेते हुए परिंडे बांधे।  न्यायालय प्रांगण में अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के प्रयास से  सभी अधिवक्ताओं ने पक्षियों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया। 
 इस प्रयास की शुरुआत अतिरिक्त सेशन जज, वरिष्ठ सिविल एवं सिविल न्यायाधीश शाहपुरा द्वारा परिंडों में पानी भर कर की गई।
 इस अवसर पर अभिभाषक संस्था के सदस्य अनिल शर्मा, रामप्रसाद चौधरी, नमन ओझा, संस्था उपाध्यक्ष विजय पराशर, सचिव राहुल पारीक, सोहेल खान, धनराज वैष्णव, महेंद्र रायका, अंकित शर्मा, रविकुल राज, द्वारका जाट, विष्णु दत्त, वीरेंद्र शर्मा, पुरण खटीक, अरविंद सिंह सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।