पथिक क्लब स्थित जर्जरहाल कमरों को किराए पर देने के मामले में हुआ हंगामा | Bijoliya News
बिजौलियां।कस्बे के पथिक क्लब स्थित खण्डहर में तब्दील कमरों को ग्राम पंचायत द्वारा कथित रूप से किराए पर देने के मामले में हंगामा हो गया। जब कस्बे के कुछ व्यक्ति इन कमरों को किराए पर लेने का दावा करते हुए उक्त कमरों के पश्चिम दिशा की तरफ पुराने प्रवेश द्वार की जगह लोहे का गेट लगवाने के लिए पहुंचे तो पथिक क्लब के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर इसका विरोध जताया और किसी भी निजी व्यक्ति को किराए पर देने को गलत बताया। Bijoliya News
इस बात को लेकर क्लब सदस्यों और कथित किराएदारों के बीच तूतू-मैं मैं हो गई और माहौल गरमा गया।वहीं क्लब सदस्यों द्वारा उक्त कमरों की पूर्व दिशा में ग्राउंड की तरफ खुलने वाली खिड़की को तोड़ कर दरवाजानुमा रास्ता बना दिया गया।
सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल ने मौके पर पहुंच कर क्लब सदस्यों से बात कर मामला शांत करवाया। ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल ने बताया कि ये ग्राम पंचायत की निजी सम्पत्ति हैं और फिलहाल किसी को किराए पर नहीं दिया गया हैं। केवल मरम्मत करवाने के हिसाब से ही गेट लगवाया जा रहा था,ताकि बाद में किराए पर दिया जा सके। अगर पथिक क्लब को इसकी आवश्यकता हैं तो ग्राम पंचायत से बात करनी चाहिए। विदित हैं कि उक्त कमरों में काफी समय तक दूर संचार विभाग का कार्यालय रहा था।लेकिन वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हाल हो चुके इन कमरों को लोग टॉयलेट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
Bijoliya News
Social Plugin