बिजौलियां।आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की एकाग्रता,स्मरण शक्ति में वृद्धि और रोग निवृत्ति के लिए विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर के प्रतिनिधि रामलाल व्याख्याता कोटा व फ़िल्म निदेशक कैलाश चन्द्र द्वारा आसन, मुद्रा,बन्ध और प्राणायाम सिखाए गए।प्रधानाचार्य मिठूलाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन 25 मिनट नित्य योग करवाया जाता हैं।योग से शारीरिक-मानसिक रोग व तनाव समाप्त होते हैं।
Social Plugin