कांग्रेस शासन काल के दौरान प्रदेश में दलितों व महिलाओं पर हो रहे जगन्य व्यभिचार को लेकर महामहिम के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन




भीलवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा एवं एस सी मोर्चा के नेतृत्व में कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में दलितों एवं महिलाओं पर लगातार हो रहे जघन्य व्यभिचार, अपराध, अत्याचार को लेकर आज जिला कलेक्टर के मार्फत महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पिछले साढे 4 साल में कांग्रेसी सरकार के शासनकाल के दौरान राजस्थान प्रदेश में दलित महिलाओं व दलितो के साथ अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाओं में प्रदेश प्रथम स्थान पर हो गया है एस सी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जैदिया, जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया अभी हाल ही में घटीत करौली जिले के हिंडौन कस्बे में दलित समाज की 18 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर गोली मारकर लाश को कुएं में डालने का जघन्य अपराध व हृदय विदारक घटना हुई ,
ज्ञापन में संयुक्त रूप से मांग की गई है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलितों की बहन बेटियों पर हो रहे हैं लगातार  अपराधों के मामले व करौली की घटना से अनुसूचित जाति समाज के मन में भय व्याप्त हो गया है देश की कानून व्यवस्था में राजस्थान सरकार से विश्वास खत्म हो गया है अपराधी बेखौफ खुले घूम रहे हैं निकम्मी सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें व घटना के दोषियों को शीघ्र दंड दिलवाया जाएं इस अवसर पर
 कैलाश जीनगर ,हीरा लाल बोहरा,पवन बैरवा,नगजीराम रैगर ,संदीप पायक,इंद्रपाल चौहान ,बंशी लाल खटीक,लक्ष्मीनारायण डिडवानिया,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा , किरण सालवी, जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल मीनाक्षी नाथ,उपाध्यक्ष रेखा शर्मा ,ललिता शर्मा  चंदा सोनी,प्रताप मंडल अध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल पार्षद इंदु टांक निशा जैन लक्ष्मी कंवर, सीता सोनी सुनीता स्वर्णकार, गंगा प्रजापत, उज्जवला माली गायत्री शर्मा, पुष्पा राघव शोभिका जागेटिया, ममता पारीक,  सुशीला जोशी, किरण सिंह, ज्ञानवती पांडे सोनल ओझा आदि उपस्थित थे