कर्नाटक में जैनाचार्य कामकुमार नदी मुनि के हत्या के मामले में बिजयनगर सकल जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा

 

बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर सकल जैन समाज द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार बिजयनगर को सौंपा ,कर्नाटक में जैनाचार्य कामकुमार नदी मुनि के हत्याकांड में आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

ज्ञापन में बताया की जैन समाज के तपस्वी गुरुदेव आचार्य श्री कामकुमार नंदी  महाराज ने चिक्कोडी जिले के हीरेखोडी ग्रामीण क्षेत्र में एक गुरुकुल पार्श्वनाथ जैन आश्रम की स्थापना की थी । निकट के नदी पर्वत आश्रम पर निवास भी कर रहे थे विगत  6-7 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की करेंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हत्या कर दी।

 इस जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय बर्बर घटना से बेहद दुखी होकर सदमे में है और आक्रोशित भी है ।


आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचंद बड़जात्या, मंत्री टीकम चंद शाह, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, मंत्री प्रकाश चंद बड़ौला श्वेताम्बर मंदिर समिति के अध्यक्ष टीकम चंद गोखरु, मंत्री पुखराज मांडोत, तेरापंथ जैन संघ के डीसी जैन विनोद श्री श्री माल सुभाष अजमेरा दिलीफ मेहता अभिषेक जैन अजीत वेद महावीर अजमेरा  अनेक सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे इस दौरान जैन समाज के बंधुओं ने तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की।

ज्ञापन की मुख्य मांगे

:-स्पेशल पुलिस टास्क फोर्सके माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाये।

:-अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्ज शीट दाखिल करें।

:-फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदण्ड की सजा दिलाई जाये।

:- सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र में ही नही अपितु सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाये के सम्पूर्ण देश में जहां कही।

 जैन साधु विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाये।

ज्ञापन की प्रतिलिपि भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री वकर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई।