शाहपुरा-शाहपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अवैध कटौती को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शाहपुरा जिले की विशेषाधिकारी डॉ. मंजू को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के अवैध रूप से दिन में कई बार कटौती हो रही है। जिससे ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषाधिकारी मंजू ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर इस समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए । इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट ,कैलाश एरवाल, परमेश्वर जाट, धर्मराज जाट, नीरज, दिनेश स्वामी, प्रकाश गुर्जर ,अनिल शर्मा ,युवराज सिंह मौजूद थे।
Social Plugin