शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही ब्राह्मण समाज की सबसे विशाल ब्राह्मण महापंचायत 2023 में भाग लेने के लिए विप्र सेना शाहपुरा के सैकड़ों विप्र बंधु शनिवार देर रात को रवाना हुए। त्रिमूर्ति चैराहे से विप्र बंधु एक बस व कई निजी वाहनों द्वारा यहां से रवाना हुए हैं। समाज के वरिष्ठ जनों ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन अशोक भारद्वाज, गणेश पारीक, अखिल व्यास, अनिल दत्त पॉन्ड्रिक, मधु पौंड्रिक, रचना सुनील मिश्रा, योगेश पारीक, मनोज भारद्वाज सहित अन्य समाज जन मौजूद रहे।
Social Plugin