Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर का हुआ संक्रांति पर्व पर भव्य श्रृंगार


 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित प्राचीन श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में भक्ति, उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ हुई। अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया और मध्य रात्रि को भक्त मंडली विशेष कारीगरों ने भव्य श्रृंगार किया। पर्व की खास बात यह रही कि गुजरात के नडियाद सूरत से विशेष रूप से 1100 पतंगें मंगवाई गईं, जिनके साथ भगवान भैरुनाथ का आशीर्वाद लेते हुए भक्त पूरे दिन पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और पूजा, आरती और भजन-संकीर्तन के साथ पर्व की पवित्रता और आनन्द और भी बढ़ गया है। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि वर्षों पुरानी परंपरा के तहत भैरुनाथ मंदिर में संक्रांति पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है और हर साल भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। भक्ति, पतंगबाजी और उल्लास के इस मिलन ने शहर में पर्व का उत्सव और भी रोशन कर दिया।