Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सतत सेवा संस्थान द्वारा “सैन्य आराधना” काव्य संध्या का आयोजन 15 को

देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे प्रख्यात कवि अपनी ओजस्वी एवं भावपूर्ण रचनाओं की देंगे प्रस्तुति

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सतत सेवा संस्थान के तत्वावधान में 78वें सेना दिवस के अवसर पर आगामी 15 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल), भीलवाड़ा में सायं 6.59 बजे से "सैन्य आराधना" काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित रहेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को सफल एवं गरिमामय बनाने हेतु सभी आवश्यक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं, दायित्वों एवं रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चन्द्रशेखर शर्मा, योगेंद्र शर्मा, रजनीकांत आचार्य, पंकज अग्रवाल, कृष्ण कुमार टेलर, पवन बावरी, कमलेश शर्मा, सुरेश चन्द्र कचोलिया, राजेंद्र दीक्षित, रामचन्द्र मूंदड़ा, राहुल शर्मा, शंकरलाल जाट, डॉ. वी.के. यादव, अवनिश भार्गव, जगदीश जागा, गजानंद बोहरा एवं डॉ. अवधेश जौहरी, प्रतीक कचोलिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस विशेष काव्य संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे प्रख्यात कवि अपनी ओजस्वी एवं भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में शशिकांत यादव (देवास, मध्यप्रदेश), शिवकुमार व्यास (बाराबंकी, उत्तर प्रदेश), आयुषी रखेजा (जोधपुर) एवं कानू पंडित (नाथद्वारा) काव्य पाठ करेंगे। सतत सेवा संस्थान ने शहरवासियों, साहित्य प्रेमियों एवं देश भक्ति भाव से ओतप्रोत नागरिकों से इस गरिमामय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने की अपील की है।