भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-2 के संयुक्त शासन सचिव ने मंगलवार को आदेश जारी कर भीलवाडा जिले के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाडा डॉ. संजीव कुमार शर्मा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाडा के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्य सरकार के आदेशानुसार डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने प्रातः बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। अब वे अपने नियमित दायित्वों के साथ जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमान भी संभालेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेशानुसार डॉ. संजीव शर्मा अपने पद के साथ साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाड़ा के पद का अतिरिक्त कार्यभार अग्रिम आदेशों तक संपादित करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा इससे पूर्व भी कार्यवाहक सीएमएचओ के पद का पदभार संभाल चुके है। कार्यभार हस्तांतरण के दौरान सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने डॉ. शर्मा को अपना प्रभार सौंपा। इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कार्मिकों ने डॉ. शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यग्रहण की शुभकामनाएं दीं।


Social Plugin