Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

राजस्थान बास्केटबॉल टीम कप्तान कृतिका खटीक का समाजजनों ने किया स्वागत


राजस्थान टीम ने पहली बार प्राप्त किया गोल्ड मेडल, शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल ने दी बधाई

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की कैप्टन कृतिका खटीक के नेतृत्व में राजस्थान टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कृतिका के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान ने इस मुकाम को प्राप्त किया। गोल्ड मेडल जीत कर भीलवाड़ा लौटी कृतिका खटीक के निवास स्थान पर जाकर खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल ने कृतिका को मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी कर बधाई दी और इंटरनेशनल में खेलने के लिए आशीर्वाद दिया।