चैयरमेन लादूराम बांगड़ के जन्मदिवस पर श्रीजी का खेड़ा, व खारोलिया खेड़ा में किया 450 कम्बलों का वितरण
*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* सर्दी में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भीलवाड़ा रेडक्रॉस सेवा हेतु निरंतर प्रयासरत है। रेडक्रॉस चैयरमेन लादूराम बांगड़ ने जीवन के 74वें वर्ष में प्रवेश करते हुए श्रीजी का खेड़ा, व खारोलिया खेड़ा तहसील बनेड़ा में 450 कम्बलों का वितरण किया। बांगड़ ने जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी इस मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के लिए हमेशा हर संभव सेवा करने की बात कही। इस दौरान ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था बेंड बाजे ओर ढोल ढमाको के साथ जेसीबी के ऊपर खड़े होकर फूलों की बरसात की। स्थानीय नागरिकों के साथ महिलाओं की भी भागीदारी रही। दोनों गाँव में उपस्थित हर घर को एक कम्बल प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला सचिव रमेश मून्दड़ा, कोषाध्यक्ष कंवरलाल पोरवाल, सदस्य कांतिलाल जेन सहित सेकड़ो ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।


Social Plugin