60 से अधिक मैन्युफैक्चरर लेंगे भाग, टर्नकी प्रोजेक्टस पर एक्सपर्ट बताएंगे राय, वस्त्र इकाइयों और मिलों के साथ स्थापित होगा संवाद
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वस्त्रनगरी भीलवाड़ा मे इंडियन टेक्सटाइल एक्सेसरीज एंड मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इटम्मा) द्वारा मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सहयोग से 29वां प्रॉडक्ट कम कैटलॉग शो 31 जनवरी, शनिवार को दोपहर 2 बजे गांधीनगर स्थित रणबंका हैरिटेज रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर से 60 से अधिक मैन्युफैक्चरर भाग लेंगे। वे अपने प्रॉडक्ट कैटलॉग प्रदर्शित करेंगे। इस शॉ में 500 से अधिक उद्यमी, इंजीनियर एवं टेक्नीशियनों के आने की संभावना है। इटम्मा के प्रेसिडेंट ओमप्रकाश मंत्री ने मेवाड़ चैंबर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि भारतीय वस्त्र मशीनरी एवं सहायक उद्योग से जुड़े उद्यमियों, तकनीशियनों, निर्णय-निर्माताओं और व्यापारियों को एक मंच पर जोडऩा आयोजन का उद्देश्य है। यह प्रदर्शनी उद्योगपतियों को एक साझा मंच प्रदान करेगी, जहाँ वे अपने वस्त्र मशीनों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और बनाए रखने के लिए नवीन उच्च गुणवत्ता वाले स्पेयर पार्ट्स और सहायक उपकरणों के लिए उपयुक्त व्यावसायिक साझेदार खोज सकेंगे। वे नए उत्पादों, वस्त्र मशीनें, पुर्जे और सहायक उपकरण के नवीनतम विकास से अवगत होंगे। वस्त्र इकाइयों और मिलों के साथ संवाद स्थापित होगा। मेवाड़ चैंबर, संगम विश्वविद्यालय, एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, टीम (थ्राइविंग इंजीनियर्स एलुमनी ऑफ एमएलवीटीसी) का के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राय डायरेक्टर जनरल (टेक्नीकल) एमडी म्हात्रे ने बताया कि बीके मेहता टेक्नोलॉजी नेटवर्किंग मिशन पर स्पेशल सेशन होगा, जो शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, हितधारकों और सरकारी निकायों को जोड़ेगा। एलएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, संगम यूनिवर्सिटी सहित देश के 10 से अधिक टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट बताएंगे। उनके विचार से उत्पादन से बाजार तक पर एक्सपर्ट विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ टेक्निकल टेक्सटाइल्स टर्नकी प्रोजेक्ट्स पर एक विशेष सत्र भी होगा जो भीलवाड़ा के टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग के विकास के लिए एक मंच तैयार करेगा। मेवाड़ चैंबर के एमके जैन ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य भीलवाड़ा में टेक्नीकल टेक्सटाइल का प्रॉडक्शन बढ़ाना है। स्टूडेंट्स बताएंगे अपने प्रोजेक्ट, एक्सपर्ट बताएंगे। जैन ने बताया कि इस आयोजन के दौरान विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद रहेगी जो आवेदक की मांग और बजट के आधार पर टेक्निकल टेक्सटाइल मशीनरी को उपयोग में लेने तक के पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करके देगी।


Social Plugin