सुभाष नगर स्कूल मे मेघा पीटीएम एवं निपुण मेले का आयोजन, बालिकाओं को किया निःशुल्क साइकिल वितरण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में मेघा पीटीएम एवं निपुण मेले के आयोजन के साथ कक्षा 9 में अध्यनरत 91 बालिकाओं को विधायक प्रत्याशी भीलवाड़ा विठठल शंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता तथा विधायक प्रतिनिधि अनिल कोठारी, एसडीएमसी सदस्य मदन माली, श्याम लाल ओझा, प्रभु सिंह, पार्षद जगदीश गुर्जर, भाजपा नेता विजय पोखरणा, जगदीश सालवी के विशिष्ट आतिथ्य में निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई। अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के सम्मान के लिए समर्पित है। उन्हें अच्छी पढ़ाई कर अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए। इस अवसर पर रितु राठौड़, नंदिनी कंवर की व्यावसायिक शिक्षा कक्षाओं, एवं मधु जैन, जयश्री, मधुबाला, वीणा पारीक के निर्देशन में आयोजित निपुण मेले मैं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन करते हुए उनकी कला की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनू शर्मा ,नीलम परिहार के साथ प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर प्रेम शंकर जोशी ने किया। पारी प्रभारी ममता शर्मा, मधु लढा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने में दीपमाला शर्मा, मीनाक्षी शर्मा रणजीत सिंह, विजय सिंह महावीर प्रसाद, विकास जोशी का विशेष योगदान रहा।


Social Plugin