जिला अभिभाषक संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष राठौड़ सहित कार्यकारिणी ने किया कार्यालय प्रवेश
पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अभिजीत मुहूर्त में करवाया कार्यालय प्रवेश, संस्था की हिसाब डायरी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज किये सुपुर्द
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के नव निर्वाचित अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच, रेवेन्यू महासचिव मनोहर लाल बुनकर, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी, सहसचिव आदित्य सिंह चौहान, पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली ने गणपत सिंह राणावत का गुरू वंदन कर आशीर्वाद लिया इसके पश्चात संस्था कार्यकारिणी कार्यालय मे श्रुति शर्मा ने तिलक लगाकर व नेहा वाल्मीकि ने गुड़ से मुँह मीठा कर स्वागत किया तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी को प्रदोष काल अभिजीत मुहूर्त में कार्यालय प्रवेश करवाया और संस्था की हिसाब डायरी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज सुपुर्द किये। नव निर्वाचित अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि कार्यकारिणी अधिवक्ता हितो के लिये सदैव प्रयासरत रहेगी। न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओ के बैठने व पार्किंग सम्बन्धी जो कार्य किये जा रहे है उन कार्यों को शीघ्रतिशीघ्र पुरा करवाया जायेगा, न्यायालय मे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा व चुनाव से पूर्व जो अधिवक्ताओ से वादे किये उन्हें सभी के प्रयासों से पुरा करने का प्रयास किया जायेगा। पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि वह वर्तमान कार्यकारिणी के साथ संस्था हित मे कार्य करते हुए विकास कार्यों मे सहभागिता निभाएंगे। कार्यालय प्रवेश के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचौलिया, हेमेंद्र शर्मा, दुर्गेश शर्मा, श्याम सिंह चुण्डावत, रमेशचंद शर्मा, राघवेंद्रनाथ व्यास, पीरू सिंह गौड़, रणवीर सिंह चुण्डावत, पंकज पंचोली, नरेंद्र सिंह मोटरास, भेरू लाल बापना, मुकुंद सिंह पंवार, राकेश नुवाल, ललिता शर्मा, सीमा शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, नवरतन जोशी, ओमप्रकाश यादव सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।


Social Plugin