Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

वर्तमान डिजिटल युग में प्रत्येक महिला का वित्तीय साक्षर होना आवश्यक: सीए निर्भिक गांधी


जीतो लेडीज विंग भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा वित्तीय साक्षरता की दिशा में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)
जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडीज विंग द्वारा वर्तमान डिजिटल युग में महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनने के लिए प्रेरित करने के लक्ष्य से विशेष कार्यक्रम स्मार्ट स्टेप टुवर्ड्स फाइनेंशियल लिट्रेसी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को चौधरी/डांगी जीतो हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना तथा उन्हें सुरक्षित एवं स्मार्ट डिजिटल वित्तीय व्यवहारों के प्रति जागरूक करना रहा। जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आईसीएआई रीजनल काउंसिल मेंबर सीए निर्भिक गांधी ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की वित्तीय योजना तैयार करने, धन प्रबंधन करने, बचत में अभिवृद्धि करने, सुरक्षित निवेश बढ़ाने एवं बजट निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारियाँ दी गईं। इस दौरान डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई एवं ऑनलाइन लेन-देन में सुरक्षा से जुड़े आवश्यक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने महिला सदस्यों को ये भी बताया कि डिजिटल पेमेंट करने के दौरान किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए और साइबर फ्राड से किस तरह खुद को बचा सकते हैं साथ ही टू स्टेप वेरिफिकेशन करना भी बताया जिससे आपका ह्वाट्सऐप हैंक नहीं होगा। उन्हें बताया गया कि कभी भी वित्तीय लेनदेन के दौरान पासवर्ड, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी किसी को भी शेयर नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर गांधी ने सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से महिलाओं को व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक वित्त के स्वतंत्र प्रबंधन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम से प्रतिभागियों को वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिली। सीए गांधी ने वित्तीय लेनदेन एवं विभिन्न तरह के निवेश से जुड़ी सदस्यों की जिज्ञासाओं ओर शंकाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का स्वागत जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडिज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल के साथ लेडिज विंग मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी, इवैंट कन्वेनर अनुराधा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में को कन्वीनर सुमन दुगड़, सुमन लोढ़ा, लाड मेहता, अमिता बाबेल, रजनी सिंघवी, वनिता बाबेल, रश्मि लोढ़ा, मनीषा खजांची,मनीषा मेहता, प्रो. अर्चना अग्रवाल, पलक भड़कतिया, प्रीति सुराणा, मोनिका रांका, सुरुचि कोठारी, प्रिया जैन, अनीता जैन, पूनम जैन, साक्षी जैन, पिंकी हिरणिया, किरण सेठी, शिल्पा गुनवानी, वनिता भाणावत, सिद्धि बाबेल, प्रियंका चौधरी, ज्योति आर्य, दीपा गुप्ता, भाव्या कांकरिया, सुमिता कांकरिया, ममता मारू, रिया लोढ़ा, निकिता चौधरी, ध्रूव गोखरू, चरत गोखरू आदि सदस्य उपस्थित रही।