Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

एनएचएआई लांबियाकला टोल प्लाजा पर रक्तदान शिविर आयोजित, 39 यूनिट रक्त हुआ सग्रंहित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ आयोजन, कोटड़ी श्याम ब्लड सेंटर का सहयोग हुआ प्राप्त

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जिलेभर में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनएचएआई के लाम्बियाकला टोल प्लाजा (एनएच-48) पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 39 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर लांबिया कला टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर सुरेश राजगुरु, डीजीएम विश्वासराव सत्रे, इंसीडेंट मैनेजर रिधकरण सहित टोल प्लाजा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान शिविर में कोटड़ी श्याम ब्लड सेंटर का सहयोग प्राप्त हुआ, जिनकी टीम द्वारा रक्त संग्रह की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। लाम्बियाकला टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर सुरेश राजगुरु ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उदयपुर परियोजना निदेशक अनिल चौधरी के निर्देशानुसार यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में टोल प्लाजा के अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे है।