भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सीए क्रिकेट चौंपियंस ट्रॉफी का आज भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया एवं राजेंद्र गोखरू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा सभी टीमों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चेयरमैन आलोक सोमानी ने बताया कि सीए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का उद्देश्य आपसी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, भाईचारे, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु पिछले लगभग एक माह से तैयारिया की जा रही है। टूर्नामेंट चीफ कोऑर्डिनेटर सीए नरेश जगेटिया एवं दिनेश आगल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी टीमें उच्च स्तर का प्रदर्शन कर रही हैं और दर्शकों का उत्साह भी लगातार बढ़ रहा है। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों की सुविधा, मैदान, लाइटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उद्घाटन दिवस पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और रोमांचक मुकाबलों ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत को यादगार बना दिया।


Social Plugin