उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान ने जिला रसद अधिकारी कार्यालय, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में निभाई सक्रिय सहभागिता
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान ने राजस्थान सरकार के जिला रसद अधिकारी कार्यालय, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में सक्रिय सहभागिता निभाई। समिति के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज हेमराजानी ने बताया कि जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकारों, डिजिटल न्याय और त्वरित निस्तारण व्यवस्था पर व्यापक विमर्श हुआ। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय डिजिटल न्याय व्यवस्था की ओर निर्णायक रूप से अग्रसर होने का है। प्रत्येक उपभोक्ता को ई-कंप्लेंट प्रणाली के माध्यम से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिले और उसका समयबद्ध, प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हो यह सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने उपभोक्ता जागरूकता को सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उपभोक्ता आंदोलन को ठोस और परिणामोन्मुख दिशा देने का आह्वान किया। जैन ने समिति के प्रदेश प्रधानमंत्री जितेंद्र मारू को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने तन-मन-धन से संस्था को सींचा है। उनके हालिया बड़े ऑपरेशन के कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, किंतु संस्था उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, इस अवसर पर में पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा का भी धन्यवाद ज्ञापित करूंगा उन्होंने हमेशा हमें अभिप्रेरित किया है। संस्था के संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका 90 दिनों में निस्तारण सुनिश्चित है। वरिष्ठ पदाधिकारी संगीता अग्रवाल ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के लिए सजग और संघर्षशील रहने का आह्वान किया। महिला जिला अध्यक्ष अनीता आर्य ने उपभोक्ता जागरूकता हेतु पोस्टर एवं फोल्डर विकसित करने की आवश्यकता बताई। जिला सचिव अनीता पहाड़िया ने उपभोक्ताओं को ब्लड डोनेशन की जानकारी दी और आगे बढ़कर डोनेट करने का आह्वान किया। एडवोकेट सूर्य प्रकाश सरगरा ने भी उपभोक्ता जागरूकता पर बल दिया। कार्यालय सचिव अनिल पारीक ने जागरूकता अभियानों को और सशक्त करने की आवश्यकता बताई। दीपिका कोगटा एवं विनोद कुमार कोगटा ने निरंतर जनजागरूकता अभियानों की प्रतिबद्धता दोहराई। जिला अध्यक्ष राजेश पाटनी ने समिति के माध्यम से उपभोक्ताओं तक अधिकारों की जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुलक्षणा शर्मा, नवीन चेचानी, पीरू सिंह गौड़, सुधीर डांगी, सुमित पाटोदिया, प्रदीप सुखवाल, दिनेश तिवारी, संतोष कुमार माली सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, महासचिव पंकज दाधीच, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी, रेवेन्यू सचिव मनोहर लाल बुनकर, सह-सचिव एवं पुस्तकालय सचिव एडवोकेट प्रताप तेली तथा आदित्य सिंह चौहान ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। अंत में जिला रसद अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Social Plugin