Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

आम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रही उपभोक्ता कल्याण समिति: उम्मेद सिंह राठौड़

  

 

 

उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान ने किया जिला अभिभाषक संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गरिमामय सम्मान

 

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान ने जिला अभिभाषक संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गरिमामय सम्मान किया। समिति के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज हेमराजानी ने बताया कि उपभोक्ता कल्याण की दिशा में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चला रही उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में जिला अभिभाषक संस्था, भीलवाड़ा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, महासचिव पंकज दाधीच, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी, रेवेन्यू सचिव मनोहर लाल बुनकर, पुस्तकालय सचिव एवं सहसचिव आदित्य सिंह चौहान तथा एडवोकेट प्रताप तेली का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान आम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे समिति से जुड़कर अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंकृअधिवक्ता समुदाय और समिति हर कदम पर उपभोक्ताओं के साथ खड़ी है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, एडवोकेट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे विद्वान और संवेदनशील अधिवक्ताओं का सम्मान करना समिति के लिए गर्व का विषय है, जो केवल अधिवक्ताओं के हित में बल्कि आम जनता और उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए भी सतत कार्यरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय तक पहुंच तभी सशक्त होगी जब उपभोक्ता जागरूक होंगे और विधिक संस्थाएं जनहित में एकजुट होकर काम करेंगी। इस अवसर पर समिति के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू के संदेश का भी वाचन किया गया, जिसमें उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान समिति के लिए गौरव का विषय है और आशा व्यक्त की कि जिला अभिभाषक संस्था का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा। संस्था के संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए विश्वास जताया कि यह टीम मिलकर भीलवाड़ा की जनता की समस्याओं, विशेषकर उपभोक्ता विवादों के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता न्याय की लड़ाई में अधिवक्ता समाज की भूमिका निर्णायक है। समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी संगीता अग्रवाल, डॉ. अनीता आर्य, राजेश पाटनी, अनिल पारीक, एडवोकेट सूर्य प्रकाश सरगरा, अनीता पहाड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान करते हुए अपेक्षा जताई कि वे उपभोक्ता कल्याण समिति को निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। समिति की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में डिजिटल उपभोक्ता शिकायत, विधिक परामर्श शिविर, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान तथा महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष उपभोक्ता सहायता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि उपभोक्ता अधिकार केवल कागजों तक सीमित रहें, बल्कि धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सकें।