Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

नर्सेज की आगामी भर्ती में संविदा नर्सेज को 10-20-30 सालाना बोनस की मांग की

 

 

  

राजस्थान नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति ने कलेक्टरी पर की ध्यान केंद्रित बैठक आयोजित

 

 

  भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज यूनियन महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के निर्देश पर भीलवाड़ा संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व मे आगामी नर्सेज भर्ती मे संविदा नर्सेज को प्राथमिकता देते हुए 10-20-30 के वार्षिक बोनस के आधार पर भर्ती की जावे के लिए मुखर्जी उद्यान मे एक समीक्षा बैठक की गई और आगामी समय मे चरण बद्ध तरीके से नर्सेज भर्ती मे संविदा नर्सेज को न्याय मिले इसकी मांग की गई। जिला प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सौगात स्वरुप कहा की जल्द राजस्थान मे 10000 से 15000 नई नर्सेज भर्ती की जाएगी जिस से पुरे वर्ग मे खुशी की लहर है साथ ही उन्होंने बताया की पिछले कई वर्षाे से अल्प वेतन पर कार्य कर रहे ये नर्सेज केवल 7000 रूपये मे अपना परिवार पाल रहे है क्यूंकि पूर्व की भर्तीया 10-20-30 बोनस अंक के ही आधार पर हुई थी. इसलिए इनमे कार्य कर रहे कई की उम्र तो 50 पार भी हो गई है ऐसे मे सरकार को नर्सेज भर्ती  बोनस अंको के आधार पर की जावे इसकी पुरजोर मांग की गई। आरएनएयू जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा बताया कि सरकार के आभार के साथ ही भीलवाड़ा संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने मांग की है की आगामी भर्ती संविदा कर्मचारियों के साथ न्याय संगत होते हुए वर्षाे से संविदा के माध्यम से अल्प वेतन पर चिकित्सालयो मे, 108 मे और प्लेसमेंट एजेंसी, जनता क्लीनिक पर संविदा निविदा नर्सेज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे, सेटेलाइट मे, उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे अपनी सेवाए दे रहे है जिनको 10-20-30 परसेंट से बोनस अंको के साथ जिला कलेक्टरी पर घंटे का ध्यान केंद्रित बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। एवं जिला कलेक्टरी के बाहर नारे लगाकर अपनी मांग रखी गई। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, महेंद्र शर्मा, नीतीश मीणा, लखन राव, बाबू लाल प्रजापति, मधु, इंद्रा गाडरी, जितेंद्र, सोहित कहार, मोहम्मद इकबाल, अंकित बिलाल, सुरेश गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा तरुण, सचिन, अरविंद, विशाल सुवालका, दीपक शर्मा, आदि प्लेसमेंट एजेंसी, 108, जनता क्लीनिक, और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।