Image 1
Image 2
Image 3
Image 4


नोबल इंटरनेशनल स्कूल में 26 से होगा क्रिकेट महाकुंभ

नोबल प्रीमियर लीग में निखरेगी प्रतिभा और भविष्य के सितारे लेंगे जन्म

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा के नोबल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ में स्कूली स्तर पर छिपा है कोई उभरता हुआ विराट, रोहित या बुमराह तो अब उसे स्कूल स्तर के क्रिकेट महाकुंभ में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। नोबल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से भीलवाड़ा में पहली बार नोबल प्रीमियर लीग इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य भगवान दास वर्मा ने प्रेस वार्ता मे दी।  उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ खेलने का मौका देना नहीं, बल्कि उन्हें अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल से परिचित कराना है। एनपीएल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्कूल स्तर के खिलाडिय़ों को प्रोफेशनल टूर्नामेंट जैसा अनुभव मिल सके।  वर्मा ने की बताया कि यहां आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता स्कूल क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। यह बहुप्रतीक्षित क्रिकेट महोत्सव 26, 27 व 28 दिसंबर 2025 को प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से नोबल इंटरनेशनल स्कूल परिसर, कुवाड़ा रोड, भीलवाड़ा में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में केवल भीलवाड़ा शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूलों के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के प्रतिभाशाली छात्र भाग ले सकेंगे। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार से पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। आयोजको ने बताया कि विद्यालय के चेयरमेन दलपत सिंह ने जिले में क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वालों प्रत्येक खिलाडिय़ों को निःशुल्क ट्रैक सूट दिये जाऐगें खेल, केवल खेल भावना के लिए आयोजित किया जा रहा है। टी-10 ओवर का तेज, रोमांचक नॉक-आउट फॉर्मेट नियमों के अनुसार मैच संचालन किया जाऐगा मैदान पर अनुशासन व निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है। विजेता टीम 21,000/- नकद उपविजेता टीम 11,000/- नकद आयोजकों के अनुसार, यह टूर्नामेंट केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क, आत्मविश्वास और खेल अनुशासन विकसित करने का एक सशक्त मंच है। क्रिकेट के माध्यम से स्कूल स्तर के खिलाड़यिों को बड़े टूर्नामेंट जैसा अनुभव मिलेगा, जो उनके भविष्य के खेल जीवन की मजबूत नींव बनेगा।  प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश जैन, श्रीमती वेदा, राहुल सर एवं पीआरओ अंजली ओझा उपस्थित थे।