विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में 91 रोगियों की हुई जाँच, 41 के हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन, सभी रोगियों को किए कंबल वितरित
डॉ. पवन ओला ने नेत्रदान को मानव जीवन का एक जरूरी कार्य बताया एवं नशा मुक्ति के लिए किया प्रेरित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा नेक कार्य करते हुये मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की सेवा कर मानवता एक अनूठी मिसाल कायम कर रहे है। लायंस क्लब पूरी दुनिया में पीड़ित मानवता की सेवा को संकल्पित है। लोगों की भलाई ही इसका मुख्य उद्देश्य है। निस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण है लायंस क्लब। यह बात लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में प्रत्येक आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा ने कही। एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा द्वारा लायन क्लब द्वारा जरूरतमंदों की सेवाऐं की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उपस्थित सभी लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। इससे पुर्व लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में कुल 91 रोगियों की आँखों की जाँच की गई। लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ. अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 41 चयनित रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार एडवोकेट ने की। एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन ओला (वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ) व लायन शिरीश जैन तथा भामाशाह लायन पवन खेमका द्वारा सभी चयनित रोगी जिनका ऑपरेशन हुआ उनको कम्बल वितरण क्लब द्वारा चलाये जा रहे 2100 निःशुल्क कंबल वितरण अभियान के तहत किया गया। लायन जेपी अग्रवाल व लायन विनोद जैन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर आज ससम्मान उनको अपने घर के लिए रवाना किया गया। साथ ही डॉ. पवन ओला द्वारा भी उपस्थित लोगों को उद्बोधन देकर नेत्रदान को मानव जीवन का एक जरूरी कार्य बताया एवं नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष पवन पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कपड़ों के थैले वितरित किये गये। प्रोग्राम का सफल संचालन लायन विनोद जैन ने किया। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रभारी लायन जेके बागडोदिया, लायन एलबी रांका, लायन विनोद जैन, लायन जेपी अग्रवाल सहित सभी लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों एवं हॉस्पिटल स्टाफ का प्रशंसनीय सहयोग रहा।


Social Plugin