9 से 11 जनवरी 2026 तक सूर्यनगरी जोधपुर में होगा माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के के नेतृत्व में आगामी 9 से 11 जनवरी 2026 तक सूर्यनगरी जोधपुर में माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन होगा। यह आयोजन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का विराट उत्सव होगा, जिसमें देश-विदेश से समाज के प्रबुद्धजन और समाजबधू शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती के नेतृत्व में जिला पदाधिकारीयों ने अधिवेशन मे आवास व्यवस्था सहित भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज की सहभागिता एवं माहेश्वरी गौरव ग्रंथ के प्रकाशन के संदर्भ में महासभा के सभापति संदीप काबरा एवं अन्य पदाधिकारीयो से जोधपुर में उनके निजी आवास पर भेंट कर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला मंत्री रमेश राठी, कोषाध्यक्ष सुशील मरोटिया, नगर सभा संगठन मंत्री प्रमोद कुमार डाड उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया की माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर समाजहित मे आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।


Social Plugin