अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी के सानिध्य में बही भजनों की अविरल गंगा, पोष बड़े के भोग के साथ उमड़ा आस्था का सैलाब
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में रविवार को भक्ति और शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक गुंजन म्यूजिक के सानिध्य में आयोजित विशाल भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक भजनों की अविरल गंगा बही। कार्यक्रम में मां भारती ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बापू नगर से सिंधी नवयुवक मंडल के करीब 150 पदयात्रियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचा, जिनका मंदिर समिति की ओर से भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। भजन संध्या में विख्यात गायक मदन दास और संगीतकार सत्तू दास ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से पांडाल में मौजूद हर भक्त को मंत्रमुग्ध कर दिया। मदन दास ने सांवरिया सेठ दे दे रे सहारा, थांने पोष बड़ा जिमावा सांवरिया, सांवरिया गिरधारी थे तो म्हारा श्याम बिहारी, नौगांवा में बिराज्या सांवरिया सेठ और लीले घोड़े वाला रेश् जैसे भजनों से समां बांध दिया। विशेष रूप से पौष बड़ा उत्सव पर आधारित भजन पोष बड़ा रो भोग लाग्यो सांवरिया पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए। महिलाओं की ओर से मंजू तंबोली ने भी शानदार भजन पेश कर वातावरण को धर्ममय बना दिया। इस मौके पर संघ प्रचारक सुरेश भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांवरिया सेठ वैसे तो महलों में रहने वाले हैं, लेकिन अपने भक्तों पर कृपा करने के लिए नौगांवा जैसे गांवों में पधारे हैं। आज नौगांवा का यह मंदिर जन-जन की आस्था और यात्रा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। समारोह के दौरान संरक्षक डीपी अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी का सहयोग रहा। पारदर्शिता का परिचय देते हुए समिति ने बताया कि मंदिर की दान पेटी हर 15 दिन में खोली जाती है, जिसमें इस बार 1,40,000 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। भजन संध्या के समापन पर ठाकुर जी की महाआरती की गई और भगवान को गरमा-गरम पोष बड़े व हलवे का विशेष भोग लगाया गया, जिसे बाद में सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में कैलाश डाड, चंद्र प्रकाश आगाल, भंवरलाल दरगड़, मनीष बहेड़िया, गिरिराज काबरा, पुजारी दीपक पाराशर, पंडित प्रकाश शर्मा, सूरज सिंह और अजीत सिंह सहित समस्त प्रबंध समिति का सक्रिय सहयोग रहा।


Social Plugin