भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वैष्णव बैरागी समाज भीलवाड़ा प्रीमियर लीग 2026 को लेकर आज वैष्णव बैरागी छात्रावास, सुभाष नगर, भीलवाड़ा में खिलाड़ियों की नीलामी का भव्य आयोजन किया गया, जो उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नीलामी प्रक्रिया में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे आयोजन की गरिमा और प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी ऊंचा नजर आया। आयोजन स्थल पर समाजजनों एवं खेल प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। नीलामी के दौरान टीम मालिकों में खिलाड़ियों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वैष्णव बैरागी समाज भीलवाड़ा प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 10 जनवरी से 15 जनवरी तक भीलवाड़ा के ऐतिहासिक सुखाड़िया स्टेडियम में किया जाएगा, जहां रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन वैष्णव बैरागी समाज युवा शक्ति भीलवाड़ा द्वारा किया जा रहा है, जिनके प्रयासों से यह प्रतियोगिता समाज में खेल भावना, एकता और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का सशक्त माध्यम बन रही है।


Social Plugin