Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सोसायटी आप सभी के सहयोग से निरंतर बैंक की ओर अग्रसर : नवनीत सोमानी

भीलवाड़ा महेश क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी लि. की 13वीं वार्षिक आम सभा आयोजित

 

सभी सदस्य एक एक सदस्य जोड़े, तो निश्चित ही सोसायटी उन्नति की ओर बढ़ेगी: दिनदयाल मारू


अध्यक्ष मारू ने कि 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा, कोषाध्यक्ष आलोक पलोड़ ने वार्षिक खाते आम सभा में रखे





भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) सोसायटी की तरक्की के लिए सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सभी सदस्य एक एक सदस्य जोड़े, तो निश्चित ही सोसायटी उन्नति की ओर बढ़ेगी। यह बात नेहरू रोड़ स्थित महेश प्राइमरी स्कूल, भीलवाड़ा में आयोजित भीलवाड़ा महेश क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटी लि. की 13वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनदयाल मारू ने कही। अध्यक्ष मारू ने बताया की आम सभा में सोसायटी के वित्तीय प्रदर्शन, खातों, लाभांश (डिविडेंड), ऋण वितरण, और भविष्य की योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए जिससे सदस्यों के आर्थिक उत्थान और समाज के विकास को बढ़ावा मिलता है। सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर नोलखा ने बताया की सभा की शुरुआत महेश वंदना एवं द्वीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात् स्वागत उद्बोधन में सचिव द्वारा विस्तार से सोसायटी के अभी तक के क्रियाकलापों एवं सोसायटी हित में संचालक मंडल द्वारा लिये गये निर्णयों से सदन को अवगत करवाया, जिस पर आम सभा द्वारा हर्ष जताया। कोषाध्यक्ष आलोक पलोड़ ने सोसायटी के वार्षिक खाते आम सभा में रखे जिसे आम सभा द्वारा सर्वसहमति से अनुमोदित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष दिनदयाल मारू द्वारा 7 प्रतिशत लाभांश की घोषना की गई। जिसे आम सभा द्वारा अनुमोदित किया गया। तत्पश्चात् सोसायटी के संरक्षक नवनीत सोमानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक सहयोग एकता के बूते सकारात्मक कार्यों को एक नई दिशा दी जा सकती है। आप सभी के सहयोग से सोसायटी निरंतर बैंक की ओर अग्रसर। सभी समाजजन सोसायटी में अधिक से अधिक सदस्यो को जोडकर लाभ ले। साथ ही सोमानी ने बैंक बनाने के उद्देश्य हेतु एनबीएफसी बनाने का विशेष प्रस्ताव आम सभा के सामने रखा। जिसे सभा द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। इस क्रम में अध्यक्ष दीनदयाल मारू द्वारा इस पर विस्तृत रूप रेखा बनाने हेतु कहा जिसे सभा ने स्वीकार किया। कार्यक्रम के दौरान रमेश राठी, सीए केसी, बाहेती, कैलाश चन्द्र मून्दड़ा दिनेश बांगड ने भी अपने विचार रखे। सभा में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती, नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी का स्वागत किया गया। सभा में उपाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल अजमेरा, संचालक राकेश दरक, आशीष पोरवाल, अंजना मालू, आशा आगाल, राजेंद्र गंदोडिया सहित लगभग 1500 सदस्यों ने भाग लिया। संचालन मदन लाल खटोड़ द्वारा किया गया। सोसायटी के प्रबंधक कैलाश अजमेरा, नेहा जैथलिया, प्रतिभा न्याती, नेहा मून्द्रड़ा, अंजना झंवर, सुहानी सामरिया आदि ने सभा की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया। सभा के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ।



Regards
Pankaj Porwal
9414111390,9587462200