Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

वंचित विद्यार्थियों को जोड़ें एवं कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाएं: आईएएस भगवती प्रसाद कलाल


 

सवाईपुर स्कूल का गृह मंत्रालय से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने किया दौरा, स्कूल की कार्य प्रणाली, नवाचार की सराहना की

 

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों और विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़े एवं कमजोर विद्यार्थी पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे लाएं। यह कहना था गृह मंत्रालय भारत सरकार से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल का। देशभर में करीब 500 पिछड़े ब्लॉक हैं उन ब्लॉक में भीलवाड़ा जिले से कोटडी ब्लॉक भी शामिल है। इस कोटडी ब्लॉक के प्रभारी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए थे। उन्होंने कोटडी मुख्यालय पर स्थित मॉडल स्कूल में ब्लॉक और जिला स्तर के सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में आशान्वित योजना के संबंध में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस बैठक के पश्चात उन्होंने कोटडी ब्लॉक में ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली विद्यालय स्टाफ और विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर के कार्य की सराहना की एवं कहा की जो विद्यार्थी स्कूल आने से वंचित रह रहे हैं या स्कूल छोड़ गए हैं उन्हें वापस शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा विद्यालय में अध्यनरत कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे लाना चाहिए तथा विद्यार्थियों के अध्ययन सहित अन्य गतिविधियों के बारे में उनके अभिभावको को भी इस संबंध में जानकारी देते हुए उनसे संवाद कायम रखना चाहिए। कलाल ने कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र ही नहीं यह विकास की पाठशाला भी है। वरिष्ठ आईएएस भगवती प्रसाद कलाल के साथ निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, उपखंड अधिकारी कोटडी तानिया रिणवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक, विकास अधिकारी कोटडी प्रेमचंद मीणा, जिला योजना अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी सोनम कोठारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इन सभी अधिकारियों ने विद्यालय में संचालित गणित की प्रयोगशाला, व्यावसायिक शिक्षा और नक्षत्र गार्डन को देखा तथा विद्यालय में साफ सफाई और विद्यालय संचालन की सराहना करते हुए विद्यालय स्टाफ और विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर की कार्यप्रणाली एवं नवाचार की सराहना की। विद्यालय आगमन पर इन सभी अधिकारियों का विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर और विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया एवं साफा और उपारणा पहनाया। इस अवसर पर विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक छात्रा प्रियांशी श्रोत्रिय की स्वरचित कविता सुनकर सभी अतिथि भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के सदस्य भी मौजूद थे।