संजय कॉलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान के नये भवन का हुआ भूमिपूजन व शिलान्यास
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संजय कॉलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान, भीलवाड़ा के नये भवन का भुमि पूजन व शिलान्यास पूर्व सभापति अखिल भारवर्षीय माहेश्वरी महासभा रामपाल सोनी, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा अर्थमंत्री राजकुमार कालिया, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगराणी, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, ओम नराणीवाल के द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी प्रदेश सभा, जिला सभा, नगर सभा के पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्थान के अध्यक्ष श्याम लाल डाड ने बताया की ही नवनिर्मित भवन को बनाकर 6 माह मे समाज को समर्पित किया जायेगा। डाड ने कहा की माहेश्वरी समाज की प्रगति में समाज के हितैषी और दानदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन भामाशाहों की दृढ़ इच्छाशक्ति और उदारता से ही समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। समाज के प्रमुख भामाशाहों ने विभिन्न अवसरों पर अपने दान और सहयोग से सामाजिक कार्यों को नई दिशा दी है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को मदद मिली है और सामूहिक विकास को प्रोत्साहन मिला है। इस दौरान दानदाता भैरूलाल काबरा, गोवर्धन समदानी का सम्मान किया गया। संस्था के मंत्री दिनेश कोगटा ने बताया की इस अवसर पर संस्थान की आमसभा का आयोजन भी रखा गया। संस्था के संरक्षक कैलाश मुन्द्रडा ने वर्ष 2024-25 का आय व्यय प्रस्तुत किया व अगामी रूपरेखा का विवरण सदन के समक्ष रखा। आयोजन में पुर्व अध्यक्ष प्रहलाद नुवाल, महावीर लढ़ा, घनश्याम पोरवाल, रामप्रसाद सोमाणी, छितरमल लढ़ा, किशन समदानी, बद्रीलाल गग्गड, शिव मून्द्रडा, महावीर चेचाणी, बापूलाल पोरवाल, किशन समदानी, कृष्णगोपाल झंवर, पुष्कर मोदी, सत्यनारायण, कोठारी, अनिल पोरवाल, बालमुकुन्द डाड, पंकज डाड, सत्यनारायण बांगड, राजकुमार डाड, कैलाश काबरा, सत्यनारायण लढा, रामराय गट्याणी, महेश राठी, भंवरलाल नकलक सहित कई प्रदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन राहुल डाड ने किया।


Social Plugin