Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया माण्डलगढ़ उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश



अनाधिकृत रूप से संचालित लैब को बंद करने के दिये निर्देश, साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जताई आवश्यकता

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर द्वारा गुरूवार को उपजिला चिकित्सालय माण्डलगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, प्रसूता कक्ष, लैब, टीकाकरण कक्ष सहित सभी चिकित्सक कक्षों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की आवश्यकता जताई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने अस्पताल परिसर में स्थित ब्लॉक हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया और इसके सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिला चिकित्सालय के सामने संचालित एक अनाधिकृत लैब भी पाई गई। जिसे निर्धारित मानकों का पालन नहीं पाए जाने पर सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने लैब को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत लैब में बायो-वेस्ट निस्तारण हेतु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का ऑथराइजेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था। बायो-मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए किसी संस्था से एमओयू करार नहीं किया गया था। लैब संचालन हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उपस्थित कर्मचारी अपने तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवा सके। लैब में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था, न ही चिकित्सकीय दस्तावेज प्रस्तुत
 किए गए। जांच में निर्धारित मानकों का पालन नहीं पाए जाने आदि कमियों पर लैब को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित रहे।