सफल आयोजन के लिए आयोजक जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा सहित सभी सहयोग कथाओं का किया आभार प्रकट
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) हाल ही भीलवाड़ा में जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन तथा पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में भीलवाड़ा निवासी पहलवान दिनेश यादव के सुपुत्र अखिल यादव के भीलवाड़ा बाल केसरी का खिताब जीतने के साथ ही निखिल यादव ने ग्रीको रोमन दंगल में चैम्पीयन बनने पर एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस व (पूर्व बार एसोसियेशन) ने अपने निजी आवास पर निखिल यादव व अंजू पहलवान, कोच दिनेश यादव व दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर निखिल यादव को परितोषिक के रूप में 11000 रुपए नगद भेंट किये। भीलवाड़ा में मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा सहित इस प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों व संस्थाओं का भी आभार प्रकट किया।


Social Plugin