Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

वाइब्स क्लब का दिवाली स्नेह मिलन रहा संगीत, नृत्य, फैशन और मनोरंजन से भरपूर


वाइब्स क्लब द्वारा आयोजित "रेड कारपेट पार्टी" ने भरा भीलवाड़ा शहर में उत्साह और आकर्षण का नया रंग

पावर पैक कपल श्रीमान एवं श्रीमती वाइब्स का खिताब श्रीमान एवं श्रीमती मेघा माहेश्वरी को मिला

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
वाइब्स क्लब द्वारा आयोजित "रेड कारपेट पार्टी" ने भीलवाड़ा शहर में उत्साह और आकर्षण का नया रंग भर दिया। चेयरपर्सन एवं संस्थापक डॉ. अर्चना अग्रवाल, अध्यक्ष एवं संस्थापक ज्योति आर्या ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाइब्स क्लब के सदस्यों का आपसी रिश्तों को मजबूत बनाना एक दूसरे को जानना और खूबसूरत यादें संजोना है। कार्यक्रम की गरिमामयी मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती मधु नागपाल, प्राचार्या, संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और श्रीमती श्वेता बत्रा, उप-प्राचार्या, संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस। दोनों ही अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रोत्साहित किया और क्लब के आयोजन की सराहना की। इस यादगार शाम के आयोजन में कल्चरल डायरेक्टर रीना डाड, सौम्या काबरा और विधि काबरा ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन अंदाज़ में दीपांजली और सुरभि चोपड़ा ने किया, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और हास्य से मंच को जीवंत बना दिया। शाम में रोमांचक गेम्स का आयोजन क्लब स्पोर्ट्स डायरेक्टर सुश्री मनीषा मेहता द्वारा किया गया, उन्होंने सबका भरपूर मनोरंजन किया। वाइब्स क्लब ने इस कार्यक्रम के आयोजन में क्लब के प्रत्येक सदस्य को अपने परिवार के साथ आमंत्रित करके पारिवारिक माहौल देने का प्रयास किया। अवार्ड सेरेमनी मे फैशन आईकॉन (महिला) का खिताब कृडोली नैनावटी, हरिता मलानी, श्वेता जैन, श्वेता भाटिया को, फैशन आईकॉन (पुरुष) का खिताब अनिल जागेटिया, विवेक संगतानी को, पावर पैक कपल श्रीमान एवं श्रीमती वाइब्स का खिताब मिला श्रीमान एवं श्रीमती मेघा माहेश्वरी को मिला। इस अवसर पर रुचि अग्रवाल, दिव्या जैन, शिल्पी बिरानी, डॉली नेनावटी, हीर जागेटिया, शालू अग्रवाल, पूनम चौहान, मोना शर्मा, भावना छाबड़ा, डॉ. मेघा माहेश्वरी, डॉ प्रीति मेहता, डॉ श्वेता बोहरा, पलक, पिंकी, परी, समीता छाबड़ा, सपना तातेड़, डॉ प्रीति बोहरा, अमिता मूंदड़ा, सरिता मूंदड़ा, अंकिता, दिव्या संगतानी, श्वेता भाटिया सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थिति रही। रेड कार्पेट पर सभी सदस्यों ने अपनी स्टाइलिश उपस्थिति से माहौल को फिल्मी अंदाज़ में सजा दिया। संगीत, नृत्य, फैशन और मनोरंजन से भरपूर यह शाम वाइब्स क्लब के सुनहरे आयोजनों में एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।