Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विश्व शांति की कामना से हजारों श्रावक श्राविकाएं करेंगे प्रभु अरिष्टनेमी व पार्श्वनाथ भगवान की आराधना  भीलवाड़ा में 21 सितम्बर को होने वाले महामंगलकारी अनुष्ठान के लिए पंजीयन अब कल तक



भीलवाड़ा:  शांति एवं जन कल्याण की मंगलकामना से अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति भीलवाड़ा द्वारा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति सुभाषनगर के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति के प्रायोजन में धर्मनगरी भीलवाड़ा में 21 सितम्बर को होने वाले भगवान श्री अरिष्टनेमी श्री पार्श्वनाथ महामंगलकारी अनुष्ठान के भव्य आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. के सानिध्य में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर विस्तार से जानकारी दी गई। साध्वी कुमुदलताजी ने बताया कि पूर्णतया जैन विधि से होने वाले इस अनुष्ठान आयोजन का उद्ेश्य जीवन में खुशहाली लाने के साथ हर प्रकार का तनाव दूर करना है। जिनके जीवन में राहु केतु की दशा लगी हुई उनके लिए भी ये अनुष्ठान बहुत लाभकारी एवं मंगलमय होगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति भाग्यशाली होंगे जिन्हें इस महामंगलकारी अनुष्ठान में शामिल होकर परमात्मा की आराधना करते हुए जीवन को खुशहाल बनाने एवं कर्म निर्जरा करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। पूर्णतया निःशुल्क इस अनुठी आध्यात्मिक साधना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीयन अब 17 सितम्बर बुधवार तक कराया जा सकता है। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी लेकिन निरन्तर मांग आने से दो दिन का समय बढ़ाया गया। ऑफलाइन पंजीयन सुभाषनगर स्थानक में सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कराए जा सकते है। भीलवाड़ा जिले के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से दो हजार से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कराया है। महामंगलकारी अनुष्ठान आरसी व्यास कॉलोनी में गेट न.33 के पास स्कूल के नजदीक ग्राउण्ड में सुबह 6.15 बजे से प्रारंभ होकर 22 सितम्बर सुबह 7.45 बजे सम्पन्न होंगा। इस दौरान अनुष्ठान में भाग लेने वाले श्रावक श्राविका को तीर्थंकर अरिष्टनेमी भगवान की 180 माला एवं तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की 100 माला फेरनी होगी। महामंगलकारी अनुष्ठान में प्रथम नवकार महामंत्र के प्रथम कलश की स्थापना समारोह अध्यक्ष मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रोफेशनल भी इस आयोजन में शामिल होकर आत्मिक साधना करेंगे। इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए जैन के साथ जैनोत्तर समाज के व्यक्तियों ने भी पंजीयन कराया है। पंजीयन कराने वाले भक्तगणों को अनुष्ठान सामग्री आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उनके नवकारसी एवं भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा ही की जाएगी। इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा के बाहर से आने वालों के ठहरने की व्यवस्था भी आयोजन समिति करेगी। पत्रकार वार्ता में स्वरसाम्राज्ञी डॉ. महाप्रज्ञाजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। स्वागत चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या ने किया। संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। इस अवसर पर सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, मंत्री बंशीलाल बोहरा, मदनलाल सिपानी,सुभाषनगर महिला मण्डल की अध्यक्ष टीना बापना, मंत्री राखी खमेसरा आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।