Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, निकली मॉकड्रिल


भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, निकली मॉकड्रिल

 भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली सूचना मिलते ही पुलिस , प्रशासन ,सिविल डिफेंस सहित बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और कलेक्ट्रेट को खाली करा कर प्रतेक कमरे की सगन तलाशी ली। जहा तलाशी के बाद एएसपी पारस जैन ने इसे मॉकड्रिल बताया।

भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर को मॉकड्रिल के तहत मंगलवार को बम्ब से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला था सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ही एसपी कार्यालय में जितने भी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद थे उन सभी को बाहर निकाल गया । जहा पुलिस , सिविल डिफेंस व बम निरोधक दस्ते को कलेक्ट्रेट परिसर में ही मौजुद एएसपी पारसमल जैन नेतृत्व करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर व एसपी परिसर के प्रत्येक कमरों की तलाशी के लिए टीमे बनाकर निर्देश दिए। पुलिस द्वारा गठित टीमों ने तुरंत भीलवाड़ा के कलेक्टर परिसर में स्थित तमाम सरकारी कार्यालय के प्रत्येक कमरों की सघन तलाशी लेने के साथ ही एसपी कार्यालय के कमरों की भी तलाशी ली उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क सहित प्रत्येक कोने-कोने की छानबीन की। बम्बं की सूचना पर प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी सहमे हुए थे वहीं कलेक्ट्रेट के बाहर बैरिकेट लगा दी और किसी को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया।

जहां एएसपी पारस जैन ने कहा कि मंगलवार सवेरे हमारे को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट में बम लगाया हुआ जिसकी सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने सर्चिंग पार्टी बनाई और बीडीएस टीम को भी इन्फॉर्म किया बाद में हमारे को यह कंफर्म हुआ की यह मॉकड्रिल है हमने सुरक्षा के तौर पर फीचर लिए थे। 
बम्ब की सूचना पर भीलवाड़ा भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल भी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू से बात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहां सांसद ने कहा कि भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में बम्ब होने की शिकायत किसी सूचना तंत्र से मिली थी उस धमकी को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया गया इस दौरान स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों मिलकर छानबीन की है शेष कर्मचारियों व अधिकारियों को ऐतिहात के तौर पर कलेक्टर परिसर से बाहर निकाला है मुझे बंम्ब की जानकारी मिलते ही जन प्रतिनिधि होने के नाते मेरा भी दायित्व बनता मै भी आया हूं कलेक्ट्री परिसर में भी गया था पुलिस खोजबिन कर रही है कोई संदीग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है।