उपमुख्यमंत्री ने धर्मांतरण विरोधी बिल को लेकर कहा यह बिल है बहुत जरूरी , विधानसभा सत्र के आखिरी सप्ताह में बिल पास होने की संभावना
भीलवाड़ा- प्रदेश की उपमुख्यमंत्री आज भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के मौके पर सवाई भोज पहुंची इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ईआरसीपी का ब्यूरो मांग रहे हैं जबकि कांग्रेस की सता के 5 साल में जितने काम नहीं है उतने हमारी सरकार ने 1 साल में किए हैं और धर्मांतरण विरोधी बिल विधानसभा में पेश हुआ है जो निश्चित रूप से यह बहुत आवश्यक था, मुझे विश्वास है कि विधानसभा के आखिरी सप्ताह में वह बिल भी पास होने की संभावना है यह सारे बदलाव लाना बहुत जरूरी है।
भगवान श्री देवनारायण के 1113 वे जन्मोत्सव के मौके पर आज आसीन्द उपखंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाईभोज मन्दिर फर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। जहां दिया कुमारी ने मंहत सुरेश दास जी का आशीर्वाद लेने के बाद भगवान के दर्शन कर चल प्रदेश में सुख , शांति व समृद्धि की कामना की।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सवाई भोज तीर्थ स्थल पर पहुंचने पर भाजपा के राजनेताओं के साथ ही गुर्जर समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया वहीं सवाई भोज मंदिर में चल रही गौशाला में गायों का मुह मीठा करवाने के साथ ही पास ही स्थित प्रेम सागर तालाब का अवलोकन करने के दौरान आगामी बजट में प्रेमसागर तालाब के जीर्णोधार के लिए राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। वही भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के मौके पर सवाईभोज मन्दिर फरिसर मे विशाल रक्तदान शिविर मे शिरकत करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया । जहा दिया कुमारी ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण की महिमा अपरंपार है उन्होंने लोगों को पर्यावरण व गाय बचाने का संदेश दिया। साथ ही लोगों की मांग पर प्रेम सागर तालाब के सौंदर्यकरण व सवाईभोज तीर्थ स्थल पर बालिका आवासीय विद्यालय की खोलने की घोषणा की वही लोगों ने सवाई भोज नाम से यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी जिस पर दिया कुमारी ने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर आप हमारे को भेजें निश्चित रूप से हम इन पर कारवाई अमल में लायेगे।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भगवान के जन्मोत्सव के मौके पर मुझे यहां भगवान श्री देवनारायण के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ईआरसीपी का ब्यूरो मांग रहे है जहा उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार जब से सत्ता में आई तब से विकास के काम खूब हो रहे हैं जितने विकास के काम कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में नहीं किये उतने विकास के काम जनता को हमारी सरकार ने एक साल में करके दिखाएं हैं जनता को जो जवाब देना वह समय पर हम देंगे। विधानसभा सत्र चल रहा है और बजट भी आने वाला है निश्चित रूप से प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री व उनकी टीम राहत देगी। जिस तरह आप देखेंगे की इस बार ऐतिहासिक बजट होगा हर वर्ग को कुछ न कुछ बड़ी सौगातें दी जाएगी वही सवाई भोज मंदिर पर भी बहुत कुछ विकास की आवश्यकता है यहा के लिए भी बजट मे बड़ी घोषणा करेंगे।
धर्मांतरण विरोधी बिल विधानसभा में पेश हुआ जिस सवाल पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि निशस्त रूप से यह बिल बहुत आवश्यक था। विधानसभा के इस सत्र के आखिरी सप्ताह में वह बिल भी पास होने की संभावना है बहुत अच्छा काम है बहुत आवश्यक भी है। यह सारे बदलाव लाना बहुत जरूरी है भाजपा पर जनता ने विश्वास जताते हुऐ मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया है पूरी तरह मोदी की गारंटी कामयाब होगी और जो मोदी कहते हैं वह कर दिखाते हैं।
बाईट- दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
Social Plugin