पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत महगे मोबाइल से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के आंकड़े किये जारी।

पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत महगे मोबाइल से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के आंकड़े किये जारी।

 भीलवाड़ा -भीलवाड़ा पुलिस ने महंगे मोबाइल से साइबर ठगी करने वालो का आंकड़े जारी करते हुऐ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहा भीलवाड़ा  जिले में जनवरी माह के 29 दिनो में 43 लाख रुपए ब्लॉक करवाते हुऐ 45 लाख रुपए की कीमत के 226 महंगे मोबाइल भी बरामद किए गए।

जहा भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि साइबर ठगी की रोकथाम को लेकर भीलवाड़ा जिले में "साइबर शील्ड अभियान" चलाया जा रहा है जहां अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए महंगे मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं जिसमें लगातार सिम बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। जनवरी माह में ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों खिलाफ बड़ी कारवाई की है।  जहां एक माह में 45 लाख रुपए की कीमत के कुल 226 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को सुपर्द किए हैं ।

भीलवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के सुपरविजन में पुलिस ने 2 जनवरी से 31 जनवरी तक टोल फ्री नंबर 1930 व विभिन्न पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गत एक माह में 5000 से ज्यादा साइबर क्राइम शिकायतों का निस्तारण कर 14 लाख 32 हजार रूपये रिफंड कराए गए। इस मामले में पुलिस में पोर्टल से साइबर की ठगी करने वाले की पहचान कर चार प्रकरण दर्ज कर कर चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अन्य राज्यों में भेजे 50 नोटिस- जहां भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि साइबर ठगी के मामले में अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य राज्यों में वांछित 16 लोगों को नोटिस के जरिए पाबंद करवाया वही 50 नोटिस भेजे गए साथ ही संबंधित बैंक तथा पेमेंट गेटवे की नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जनवरी 2025 में विभिन्न खातों से कुल 42 लाख 5 हजार 883 रुपए की राशि ब्लॉक करवाई वही ब्लॉक राशि में से अभी तक 14 लाख 32 हजार रुपए प्रार्थियों को उनके खाते में रिफंड करवाई जा चुकी हैं।

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान चलाया गया था इस अभियान के तहत भीलवाड़ा पुलिस को काफी सफलता मिली है जहा हमने फ्रॉड करने वाले की सिम को ब्लॉक करवाने के साथ ही अन्य राज्यों में बैठे अपराधी को नोटिस तामिल करवाए हैं मैं आमजन से यही अपील करना चाहता हूं कि जनता साइबर ठगो के लालच व भय मे नही आये ओर सतर्क रहते हुऐ साइबर क्राइम की फ्रॉड के जाल में ना फसे । साइबर फ्रॉड भी अपने आप को जमाने के हिसाब से अपडेट कर रहे हैं पहले ओटीपी लेते थे और अब डिजिटल अरेस्ट तक पहुंच गए हैं वही समय के हिसाब से तरीके को बदलते रहते हैं आप सतर्क रहे और ऑफिशियल हैंडल पुलिस व गृह मंत्रालय के है उनको देखते हुए अपडेट रहे।