भीलवाड़ा -भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाने में तैनात एएसआई नेतराम चौधरी को एक लाख रूपये की रिश्वत राशि वापस देते गिरफ्तार किया है। वही कार्रवाई की भनक लगते ही सहयोगी कांस्टेबल मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है
जहां एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने कहा की एसीबी कार्यालय में एक परिवादी उपस्थित हुआ जहा परिवादी ने कहा कि 10 अगस्त को मेरा बेटा और उसका दोस्त ब्यावर जिले के विजयनगर क्षेत्र से गाड़ी में 3 लाख 60 हजार रुपए लेकर आ रहे थे इसी दौरान गुलाबपुरा थाने में तैनात एएसआई नेतराम जाट वह कांस्टेबल रफीक खान परिवादी के बेटे वह उसके साथी को धमकाते हुए मुकदमे में बंद करने की धमकी दी और पारिवारिक के बेटे से 3 लाख 60 हजार रुपए लेकर अपने पास रख लिए थे तथा 7 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग की थी । जहां परिवादी के बेटे से पूर्व में लिए गए 3 लाख 60 हजार व 1 लाख 40 हजार रुपए और लिए ऐसे में 5 लाख रूपये की रिश्वत ली जहा आज एसीबी टीम ने एएसआई नेतराम चौधरी द्वारा परिवादी को 1 लाख रूपये की रिश्वत राशि वापस लौटते गिरफ्तार किया है। वहीं सहयोगी कांस्टेबल रफीक खान फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
वही एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है वही एसीबी द्वारा घुसखोर ए एस आई के मकान व अन्य जगह तलाशी शुरू कर दी है ।
Social Plugin