आमजन को पर्यावरण के प्रति होना होगा जागरूक तब भविष्य की पीढ़ी रहेगी सुरक्षित
भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर पर्यावरण जागरूकता और जन चेतना को लेकर आज विशाल रैली निकाली गई इस रैली की शुरुआत मंत्री के के बिश्नोई ने की उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आमजन को अब पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित चित्रकूट धाम में नगर निगम व अपना संस्थान की ओर से पांच दिवसीय हरित मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां आज मेले के चौथे दिन उद्योग राज्य मंत्री के बिश्नोई ने जीवदया, पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश के लिए निकली गई चेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भीलवाड़ा नगर निगम व अपना संस्थान की ओर से पर्यावरण जागरूकता को लेकर हरित मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां मेले की शुरुआत 10 जनवरी को वन पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने की थी वहीं मेले के तीसरे दिन रविवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने भी मेले का अवलोकन कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया वही आज प्रदेश के उद्योग राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने भीलवाड़ा शहर के जंभेश्वर नगर से जीवदया, पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश के लिए चेतना यात्रा को हरी जल्दी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान मंत्री के के बिश्नोई भी पुरे यात्रा मार्ग में पर्यावरण जागरूकता को लेकर पैदल चले और भीलवाड़ा चित्रकूट धाम में पहुंचे जहा उन्होंने हरित मेले का अवलोकन करने के बाद आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंत्री के के के बिश्नोई ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि हरित संगम मेला भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है यह सिर्फ कार्यक्रम मात्र ही नहीं है यह एक समय की आवश्यकता है प्रदेश, देश ही नहीं पूरे विश्व की पर्यावरण की चेतना की आवश्यकता है आज से 4 वर्ष पूर्व कोरोना जैसी महामारी देखी उस समय हमने पर्यावरण की उपयोगिता देखी इस दिशा में जन जागरण कैसे हो उसी को लेकर आज जागरूकता रैली निकाली आज अमृता देवी को याद करते हुए जन चेतना यात्रा निकाली मेरा मानना है कि आप लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे ।
बाईट- के के बिश्नोई
मंत्री राजस्थान सरकार
Social Plugin