स्वतंत्रता सेनानी रमेश चंद व्यास व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा -स्वतंत्रता सेनानी एवं भीलवाड़ा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास की 50 वीं पुण्यतिथि व देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया ।
भीलवाड़ा शहर के गांधी मजदूर संघ कार्यालय में आज स्वतंत्रता सेनानी, राजस्थान इंटक के संस्थापक और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास की 50वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । इस दौरान रमेश चंद्र व्यास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जहां मजदूर संघ, कांग्रेस और स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारीयो ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास के पुत्र कैलाश व्यास ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास जो राजस्थान इंटक के संस्थापक अध्यक्ष के साथ ही राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी और तीन बार भीलवाड़ा से सांसद रहे हैं उनकी 50वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज हम सब गांधी मजदूर सेवालय प्रागण मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं वहीं बहुत ही दुखद समाचार हमारे को 26 दिसंबर की शाम को मिले थे कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं आज उनका दिल्ली में अंतिम क्रिया संस्कार हुआ है जहा स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास के साथ ही इस देश के महान अर्थशास्त्री , वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की काया पलट करने वाले डॉ मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । 28 दिसंबर को आज रमेश चंद व्यास की पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता दुर्गेश शर्मा, श्रमिक नेता छोटू सिंह सहित सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, राजनेता और आमजन मौजूद रहे ।
बाईट- कैलाश व्यास
स्वतंत्रता सेनानी स्व रमेश चंद्र व्यास के पुत्र
Social Plugin