Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के फिर बिगड़े बोल, अगर आपकी कोई प्रेम से नहीं मानता है तो " जूते मारकर" काम करवाने के लिए आपका बेटा धीरज गुर्जर  है तैयार।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के फिर बिगड़े बोल, अगर आपकी कोई प्रेम से नहीं मानता है तो " जूते मारकर" काम करवाने के लिए आपका बेटा धीरज गुर्जर  है तैयार।

 

भीलवाड़ा -कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रियंका गांधी के नजदीकी धीरज गुर्जर ने एक बार फिर एक कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जूते मारने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है ।

दरअसल शनिवार की रात को कोटडी उपखंड क्षेत्र के कोठाज गांव में कोठाज श्याम के दरबार मे भजन संध्या का आयोजन हो रहा था जिस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भजन सुनने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की

प्रत्येक परिवार अपने बच्चे- बच्चीयो को शिक्षा की राह पर आगे बढ़ाएं। धीरज गुर्जर आपको रोटी भी दिलाएगा और धीरज गुर्जर आपको रोजगार भी दिलाएगा। अगर हमारी कलम में ताकत आएगी तो वह कलम आपका भला करने के लिए काम आएगी । इस दौरान उन्होंने भाजपा के राजनेताओं पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कुछ तट- पूज्या राजनेता कह रहे हैं कि जो 14- 15 साल में काम नहीं हुआ वह काम हमने एक वर्ष मे कर दिया जहां धीरज गुर्जर ने कहा कि हां एक वर्ष में लोगों की जेब काटी जा रही है और चांदी के जूते पड रहे हैं। पुलिस स्टेशन, तहसील, पटवारी व सचिव के पास जो आदमी जा रहा है उनके बिना पैसा काम नहीं हो रहा।


" लेकिन आप लोग चिंता मत करो यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी आपके नाम है ,जब तक धीरज गुर्जर वह धीरज गुर्जर के छोटे भाई नीरज गुर्जर जिएगा तब तक कोटडी आप लोगो को छोड़ने वाला नहीं है , आपकी सेवा करेंगे अपने चेहरे पर आप कमजोरी मत लाओ आपके मन में विश्वास रखो, आपकी लड़ाई लड़ने के लिए व आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है 
अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो (जरबे मेल कर )जूते मारकर काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है " धीरज गुर्जर मर जाएगा लेकिन आपको अकेला नहीं छोड़ेगा , आपके मन में हिम्मत और विश्वास राख ज्यो, आपके सुख-दुख मे धीरज गुर्जर आपके साथ तलवार व ढाल बनकर खड़ा हो जाएगा।

एसा पहली बार नहीं हुआ है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने 2 महीने पहले भी वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धमकी देते हुए कहा थे "यदि पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़े और थाने में डालें 
चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा 
कोटडी की एक सभा में गुर्जर ने यह भी कहा था कि आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ उसको थाने में बंद कर दो उनको मैं चैलेंज करता हूं अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल का हाथ भी लगाया तो धीरज गुर्जर का जूता उससे बात करेगा ‌।

धीरज गुर्जर ने चुनाव हारने के बाद एक कदम पीछे लिया अगर मैंने जंप लगा लिया तो धरती में गाड़ दूँगा  इस बात का ध्यान रखना "

साल 2008 से 2023 तक धीरज गुर्जर को कांग्रेस ने जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार उम्मीदवार बनाया था मगर धीरज गुर्जर मात्र एक बार साल 2013 का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं साल 2023 में भी वे मामूली 580 वोटो के अंतर से चुनाव हार गए थे।

संबोधन-धीरज गुर्जर 
राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस