भीलवाड़ा- जिले की हुरड़ा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज बरसात के साथ दो मंजिला पुराना मकान धराशाई हो गया। हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था इसलिए जनहानि नहीं हुई । सूचना मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
जहां गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी निशा साहरण ने कहा कि आज पंचायत समिति की फलामदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रकाश शर्मा का दौ मंजिला पुराना मकान धरासाई हो गया इस दौरान मकान के कमरे में रखें कुछ घरेलु सामान , सिलाई मशीन, खाद्य सामान भी मलबे में दब गए । सूचना मिलते ही हमने राजस्व कर्मियों व पुलिस को मौके पर भेजो जिन्होने घटनास्थल का जायजा लिया हैं। जहा उपखंड अधिकारी ने कहा कि मकान गिरने के कारणो की जांच की जा रही है वहीं इस मामले मे फलामादा पटवारी ने भी अपनी रिपोर्ट में मकान को पुराना बताया है जबकि मकान गिरने के कारणो की जांच की जा रही है।
हादसे के वक्त परिवारजन नहीं थे मकान में - मकान गिरने के वक्त परिवार के लोग कृषि व पशुपालन से जुड़े हुए हैं जहां वे पशुओं को चारा डालने गांव के पास बाडे में गए हुए थे इसी दौरान मकान पर बिजली गिरी थी।
मल्वे में तब्दील हुआ मकान- मकान पुराणा होने के कारण कल भी गांव में बरसात हुई थी जहां सीलन या अन्य कोई भी करण के चलते मकान मलवे में तब्दील हो गया।
Social Plugin