भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में मोबाइल को लुट वाले गिरोह का राजफास किया है जहां लुटेरों से चोरी की मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
जहां कोतवाल थाना के उप निरीक्षक राजपाल सिह ने कहां की शहर में राह चलते रहागीरों के साथ मोबाइल लूट की लगातार वारदात बढ़ रही थी जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया जहां थाना क्षेत्र में 28 फरवरी की शाम कौचिग छात्रा अपेक्षा जैन थाना क्षेत्र के सिंधु नगर में एक एजुकेशन सोसाइटी में कोचिंग कर भोजन करने के लिए भोजनशाला जा रही थी इसी दौरान टीआरसी दुकान के सामने मोबाइल पर बात कर रही छात्रा से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और मोबाइल छीनकर ले गया जिस पर धारा 392 में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।
सीसीटीवी से मिली सफलता -जहां उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के पुटेज लिए जिसके आधार पर शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के गिरिराज व किशनलाल कोली को गिरफ्तार किया है इनसे पांच महंगे मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है जहां पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है जहां भीलवाड़ा शहर में मोबाइल लुट की कई वारदात का खुलासा हो सकता है।
अशोक मौज पूरा करने के लिए करते थे चोरी- पकडे गए दोनों युवक शौक मौज पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे जहा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में रेकी कर कोई भी महिला मोबाइल से बात करती थी उनसे मोबाइल लुट कर ले जाते थे।
Social Plugin