बिजयनगर अजमेर ( अशोक बाबेल )
बिजयनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथाना में महंगाई राहत प्रशासन कैंप का आयोजन किया गया कैंप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक एंवम पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत थे ।
कैंप में ग्राम पंचायत सथाना सरपंच न्याली देवी अशोक साहू व अन्य लोगों द्वारा सभी अतिथियों का राजस्थानी परम्पराओं व संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया गया इस महंगाई राहत कैप में लगभग 700 कार्ड बनाये गए।
कैंप शिविर प्रभारी एसीएम विकास अधिकारी फिरोज खान तहसीलदार सुभाष चंद्र नायव तहसीलदार सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
धर्मवीर पंवार धनराज मीणा तिलोक जीणकर मैना जाट सरोज वैष्णव शिवसिह नरेन्द्र सिह राठोड़ उप सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल प्रजापत देवीलाल गुजर हीरा लाल माली हेमराज भंवर लाल राइका कैलाश मेघवंशी दीपक नवाल रतन दायमा राजू भील जगदीश जाट पंडित शिव लाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
पचायत सथाना के पूर्व सरपंच अशोक साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
Social Plugin